Sultanpur

युवा नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खाटी सपाई का दिया ‘तोहफा’

हैदर हुसैन बनाये गए लोहिया वाहिनी में राष्ट्रीय सचिव

बसपा के “माया जाल” में नही फंसे युवा नेता

पार्टी में ईमानदार नेताओं में शुमार ‘नेताजी’

नीति, नियत-सिद्धांत के पक्के युवा नेता

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। खाटी सपाई युवा नेता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर ईमानदारी का बड़ा “तमगा” मिला है। इसके पीछे जो राज छुपा है वह पार्टी के प्रति निष्ठा ही है। युवा नेता अपने राजनीतिक सफर में नीति, नियत, सिद्धांत कभी समझौता नहीं किया। यही वजह है कि जब इसकी “आवाज” पार्टी हाईकमान तक पहुंची तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने राष्ट्रीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद से “नवाजा” है। युवा नेता को नई जिम्मेदारी मिलने से जिले के युवाओं में खुशी है।
गौरतलब हो कि जिस ईमानदार युवा सपा नेता की बात हो रही है, वह जिले में पहचान की “मोहताज” नहीं है। चर्चित युवा नेताओं में उनका “शुमार” इसलिए होता है कि जब वह जिला पंचायत तक बने तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में बहुत ही निष्ठा से पार्टी की ऐसी मदद किया कि उसकी गूज अभी तक चल रही है। 2010 के हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के बहुतेरे जिला पंचायत सदस्य जीते थे। जिसमें यादव बिरादरी के जिला पंचायत सदस्यों की संख्याअधिक रही। लेकिन जब सपा की ओर से जिला पंचायत सदस्य अन्नू यादव प्रत्याशी बनाई गई तो सपा से जीते जिला पंचायतों के निष्ठा बदल गई और “माया” हावी हो गई।जिससे पार्टी प्रत्याशी को दो ही वोट मिले।जिसमें एक वोट पार्टी प्रत्याशी का और दूसरा मत युवा नेता जिला पंचायत सदस्य हैदर हुसैन का ही रहा। पार्टी में हैदर हुसैन की दिखाई गई दरियादिली खूब चर्चा में रही। हैदर हुसैन “पैसे” पर नहीं बिके। बल्कि पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी दिखाते हुए पार्टी के पक्ष में ही मतदान किया। यही नहीं जब 2012 में सरकार बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो उसका सारा “ताना-बाना” जिला पंचायत सदस्य हैदर हुसैन ने ही बुना। जिसमें साथ उनके रहे अन्य सहयोगी जिला पंचायत सदस्यों ने दिया। यहां पर भी तत्कालीन जिला अध्यक्ष सीताराम वर्मा की तरफ से “लक्ष्मी” की “माया” दिखाई गई, लेकिन उस पर युवा नेता ने “ठोकर”मार दी। तब से लेकर अब तक हैदर हुसैन की गिनती ईमानदार नेताओं में होने लगी। यही वजह है कि युवा सपा नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इमानदारी का ‘तमगा’ देते हुए लोहिया वाहिनी में राष्ट्रीय सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

 

युवा सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैदर हुसैन समाजवादी पार्टी में पहले कार्यकारिणी के जिला स्तर पर सदस्य बनाए गए। इनकी मेहनत, निष्ठा को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने इन्हें युव जनसभा का जिला अध्यक्ष बना दिया। काफी दिनों तक पद पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया। बाद में इनका कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष में युवजन सभा में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। हालांकि इस समय हैदर हुसैन पार्टी में किसी पद पर नहीं थी,लेकिन उनकी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन्हें राष्ट्रीय सचिव पद से “नवाजा” है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हैदर हुसैन को अभी हाल में राष्ट्रीय सचिव पद से नवाजा तो जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव का एक नवंबर को ऐतिहासिक स्वागत समारोह जिले में होने जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव एक नवंबर को लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर पहुंचेंगे। बाराबंकी, अमेठी और सुल्तानपुर में जगह जगह स्वागत की तैयारियां चल रही है। सुल्तानपुर में खाटी सपाई हैदर हुसैन के स्वागत के लिए जिले के समस्त विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी समेत पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी लग गए हैं। मानो ऐसा कि जैसे पार्टी लेवल पर कोई भी बड़े नेता का आगमन जनपद में हो रहा हो। हालांकि राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद हैदर हुसैन का कद राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा हो गया है। स्वागत में कोई चूक न हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसकी निगरानी कई वरिष्ठ नेता कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!