आप” की शैली ओबेरॉय के मेयर बनने पर खुशी
मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
गोला-पटाखा दागकर मनाई खुशी
जिला अध्यक्ष महमूद खान और प्रदेश सचिव अजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी की शैलीओबरॉय के मेयर बनने पर जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का जबरदस्त उत्साह रहा। गोला -पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा ही नहीं किया, बल्कि खुशी से झूम उठे।
भाजपा सरकार द्वारा तमाम तरह की अड़ंगेबाजी को दरकिनार करते हुए दिल्ली की ईमानदार शैली ओबेरॉय के मेयर बनने पर जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और अतुल प्लाजा स्थित कैंप कार्यालय पर आसपास के लोगो को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महमूद खान ने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के सामने भाजपा सहित सभी पार्टियां बौने साबित हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का जनाधार दिनो दिन बढ़ रहा है ।
इस मौके पर महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अजीत श्रीवास्तव, जिला महासचिव राम विलास तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति उपाध्याय, यूथ विंग अध्यक्ष शहजादा शकील, अर्शल सिद्दीकी, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम नायक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।