6 वर्ष में दोगुनी हुई यूपी की जीडीपी व प्रति व्यक्ति आय : डा०आरए वर्मा

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प की नींव को मजबूत करेगा बजट : सुशील त्रिपाठी
चुनावी 130 वादों मे से 110 वादों को पूरा करने वाला बजट : विजय सिंह रघुवंशी
सुलतानपुर(ब्यूरो)।यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश किया।बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में नींव का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा इस बजट में प्रदेश के गांव,गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत हर वर्ग व हर क्षेत्र पर फोकस किया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है।भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6•90 लाख करोड़ से अधिक का शानदार बजट आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने योगी सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए 130 वादों मे से 110 वादों को पूरा करने वाला है।