अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सीज
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा एवं उनकी टीम के द्वारा आज क्षेत्र में अपंजीकृत अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत, नगर के मोहल्ला ठठेरीटोला स्थित ए एस हॉस्पिटल को जांच के दौरान बंद मिलने पर सीज कर दिया गया। ज्ञातव्य है कि विगत गुरुवार को उक्त ए. एस अस्पताल में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंदेश नगर निवासिनी आशा बहू, संगीता 40 वर्ष पत्नी विजय कुमार को इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां आप्रेशन के बाद उसकी हालत खराब होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था और लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी, सूत्रों की माने तो आशा बहू संगीता की मौत एस हॉस्पिटल की ओटी में ही हो चुकी थी, और आनन-फानन में आशा बहू संगीता को लखनऊ रेफर किया उसके तत्पश्चात अस्पताल के संचालक अस्पताल में ताला डाल कर मौके से फरार हो गए थे। आशा बहू की मृत्यु को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ मधु गैरोला ने जांच के उपरांत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वही
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिलने पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया और नोटिस चस्पा कर दी गई और आगामी 30 नवंबर को अपने समस्त अभिलेखों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में कराने के सख्त निर्देश देते हुए कहा अन्यथा की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल को सीज किए जाने और नोटिस चस्पा किए जाने की सूचना जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी लहरपुर को भी दे दी गई है। अस्पताल को सीज किए जाने के संबंध में अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि, एस हॉस्पिटल की जांच की गई हॉस्पिटल बंद मिला पुनः सील करते हुए नोटिस चस्पा की गई है साथ ही तीन दिन के अंदर समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होने की बात कही। क्षेत्र में अवैध रूप से अपंजीकृत अस्पतालों के प्रति इसी प्रकार कार्यवाही प्रचलित रहेगी।