निघासन मे होली समारोह व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

निघासन खीरी(चमन सिंह राणा/माधव कुमार)।होली के चलते गुरूवार को कस्बे के सिंगाही रोड़ स्थित सुरेश मिश्रा आईटी कालेज मे निघासन मे होली समारोह एंव कविसम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें दूर-दराज से आये कवियों ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर दीप प्रज्वालित कर आलोक गंजरहा सरस्वती वंदना पढ़कर काव्यपाठ शुरू कराया। पहले कवि के रूप मे प्रशांत पाण्डेय ने ओज पढ़ा़।वही अन्य कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़कर श्रोताओं का दिल जीता तो वहीं श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।काव्य गोष्ठी को सजाने मे रामेश नवांकुर व अभिषेक त्रिपाठी ने पूरी जिम्मेदारी निभाई।
वही कवि सम्मेलन मे आलोक गंजरहा ने हास्य,आलोक वर्मा रसिक ने श्रंगार, अजय आकाश श्रंगार, अभिषेक त्रिपाठी श्रंगार ,रामेश नवांकुर,श्रंगार अमित शुक्ला,ने श्रंगार शशिकांत तिवारी श्रंगार,मधुर तिवारी,गजल विमल कुमार ने श्रंगार पढ़ कर श्रोताओं का दिल जीता।वही कार्यक्रम का संचालन आलोक गंजरहा ने किया।