Uttar Pradesh
यूपी पुलिस ने पूछा पाल साहब को कौन सा गाना डिटिकेट करना चाहेंगे

लखनऊ। यूपी पुलिस ने बड़े ही मजाकिया ढंग में एक ट्वीट कर सबसे पूछा है कि पाल साहब को कौन सा गाना डिटिकेट करना चाहिए।बात ऐसी है कि यूपी पुलिस द्वारा एक फोटो ट्वीट की गई जिसमें एक बाइक की बैक नम्बर प्लेट पर लिखा था ” बोल देना पाल साहब आये थे फिर क्या यूपी पुलिस ने एक गाने के साथ फोटो टैग की।
गाने की पंक्तियां…
मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूँ
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है
‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है 😊
आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?

साथ मे ही एक बाइक की फ़ोटो भी शेयर की – जिसमे बाइक पर 3 व्यक्ति सवार दिख रहे है और लिखा कि
#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा
#बुरानामानोहोलीहै
यूपी पुलिस हमेशा की भांति मजाकिया ढंग में ही सही पर बाइक पर 3 लोगो का बैठना मना है जताया और शायद कार्यवाही भी की गई हो लेकिन आम जनमानस को चेताने की हमेशा कोशिश करती रहती है कि बाइक पर 3 लोग न बैठे, ट्रैफिक नियमो का पालन करे, पालन न करने वालो पर कार्यवाही करती है। होली के मौके यूपी पुलिस ने शुभकामनाएं भी दी है।