होली विजन पब्लिक स्कूल नें धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का होता है अहम योगदान
वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
बल्दीराय,सुल्तानपुर(शिवम श्रीवास्तव)-बल्दीराय थाना क्षेत्र के होली विजन पब्लिक स्कूल नन्दौली में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए, जिसके जरिए सामाजिक संदेश भी दिए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। देश भक्ति नृत्य, शिक्षा के महत्व पर भाषण,कव्वाली,सांस्कृतिक कार्यक्रम,डांस,नातिया कलाम,आत्म विश्वास की कहानी समेत कई शानदार कार्यक्रम पेश किए। स्वच्छ पर्यावरण एक्ट के जरिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि बच्चों ने बेहद अनूठे अंदाज में सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य किया है। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए, ताकि वे उन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ सकें।कवियत्री अखिलेश तिवारी डाली ने कविता सुनाई,कविता सुन पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर स्कूल मैनेजर इंजीनियर निहाल अहमद,सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर के प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव,आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार के प्रबंधक इमरान खान,डॉ सूरज वैश्य,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,बीडीसी मोनू,बीडीसी तनवीर आलम पप्पू,प्रधान ऊधो प्रताप यादव, प्रधान मोहम्मद जुनैद अहमद,प्रधान प्रतिनिधि श्रीपाल पासी,डॉ जहीर, समीम खान,कदीर खान,भाजपा नेता राजधर शुक्ल,हाजी नूर अहमद,राम अवध यादव,आमान उल्ला,डॉ समीम,जहीर आलम,उमाकांत यादव, बृजेश यादव,विनोद त्रिपाठी,मोहम्मद हसीन खान आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रोहित मौर्य व रुचि शुक्ला ने किया।प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।