भाजपा की सरकार बनने पर सम्मान समारोह ,सम्पूर्णानगर में भाजपा का कार्यकर्ता पदाधिकारी सम्मान समारोह सम्पन्न

सम्पूर्णानगर मे कार्यकर्ता सम्मेलन मे उमड़ा जन-सैलाब
सम्पूर्णानगर/खीरी (रवि गुप्ता/एस.पी.तिवारी) विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विधायक रोमी साहनी का सम्पूर्णानगर में दौरा हुआ सम्पूर्णानगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज बाजपेई द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने विधायक रोमी साहनी का माल्यार्पण किया कार्यक्रम के दौरान पलिया ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला ने कहा की यह लड़ाई हमारी नहीं आपकी थी जिसको हमने कड़ी मेहनत से जीता है मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा हमारी सरकार अब भूमिधर को उसका हक दिलाने में पूरी कोशिश करेगी मंच पर उपस्थित विधायक रोमी साहनी ने कहा चुनाव पूर्व जो भी वादे हमने व हमारी सरकार ने किए हैं उनको शत-प्रतिशत धरातल पर लाना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष किया था और आगे भी करता रहूंगा।
बांकेगंज ब्लाक में हरेंद्र पाल से डीजे बजाने के नाम पर बांकेगंज चौकी इंचार्ज ने ₹10000 ले लिए थे मुझको पता लगने पर मैंने उसे तुरंत चौकी इंचार्ज से वापस कराया और पुलिस कप्तान से शिकायत की कोटे और राशन वालों पर सख्त होके बरसे और गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में ऐसा करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही कार्यक्रम के दौरान तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।