
अवैध शराब माफियाओं की टूट रही कमर
बहराइच(मदन पोरवाल/एलएन त्रिवेदी)। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जिलाधिकारी बहराइच व उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी बहराइच के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक महसी सुनील कुमार, आबकारी निरीक्षक नानपारा विमल मोहन वर्मा, आबकारी निरीक्षक पयागपुर राकेश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक सदर विवेक सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक मिहीपुरवा आदित्य कुमार द्वारा टीम के साथ जनपद के विभिन्न संदिग्ध स्थानों तमाजपुर, नीबूआरी, कुर्मियाना, धर्म कांटा, राय बोझा, लोनियनपुरवा व मेड़ईपुरवा के चिन्हित स्थलों पर आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान तमाजपुर झिंगहा नाला में व नाले के आस पास भारी मात्रा में शराब व लहन बरामद हुआ। लगभग 107 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 3 अभियोग पंजीकृत किये गये। मौके पर बरामद लगभग 1400 किग्रा लहन नष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब बनाने के उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।