गोरखपुर में जनता फ्रिज ने लोगो के साथ मनाई दीपावली, दिए गिफ्ट
गोरखपुर(विनय तिवारी)। रंगरेजा रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल के तत्वाधान से स्थापित जनता फ्रिज द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर समाज के उस वर्ग के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने की कोशिश की गई जो धन अभाव के कारण दिवाली का पर्व नही मना पाते।इस अवसर पर जनता फ्रिज के माध्यम से अनाज ,बच्चो को ठंड के कपड़े, मिठाईयां,खाना,पटाखे,दिया गया। झालर,घर का सामान,बच्चों के लिए किताबें और बैग,आदि का वितरण भी किया गया, और इसको लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर रंगरेजा रेस्टोरेंट की डायरेक्टर सुप्रिया द्विवेदी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनता फ्रिज के माध्यम से गरीबों को दिवाली मानने में मदद की गई।लेकिन इस वर्ष शहरवासियों से मिला जो सहयोग था वो अभूतपूर्व रहा। बहुत ही बड़े पैमाने पर ये सारे सामान ने खुलकर दान किए ।और सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पे प्रवीण श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,अश्वनी गुप्ता, एवं अन्य मौजूद रहें।