
निर्वाण टाइम्स परिवार के लिए मैं सदा समर्पित रहूँगा- जिला उपाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग)
संस्थान के हित व दायित्वों की पूर्ति के लिए सदैव समर्पित रहूँगा- वैभव श्रीवास्तव

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के नाहरपुर स्थित ज्योति इंटर कालेज में निर्माण टाइम्स गोरखपुर मंडल की टीम का बैठक संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम पांडेय ने किया जिसमें उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें विशेषकर निर्वाण टाइम्स को गोरखपुर मंडल व केंद्र बिंदु मुख्य स्टेशन जिला गोरखपुर भी आप सभी अपने द्वारा निःस्वार्थ सहयोग , संस्थान हित व यहां से हम सभी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ शिखर पर पहुंचने में मंडल जिला पूरा ध्यान केंद्रित करें।जिसका सभी पत्रकार बंधुओ ने खड़े होकर एक साथ भरी हुंकार व तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा हाल।
वही मंडल प्रभारी निर्वाण टाइम्स विनय कुमार त्रिपाठी,जिला प्रभारी महराजगंज मृत्युंजय मिश्रा,ज्ञानेंद्र पांडेय सहित समस्त तहसील प्रभारी,ब्लॉक प्रभारी गण को दिशा निर्देश दिया कि आप सभी अपने अपने हेड पर अनुभवी पत्रकारों की नियुक्ति के साथ क्षेत्रीय खबर,जमीनी खबरो को प्रमुखता देते हुए हम आप और भी आगे बढ़े जिससे आने वाले सत्र में निर्वाण टाइम्स समस्त जिलों ,तहसील,ब्लॉक,घर घर व हर एक व्यक्ति तक पहुंचे।
बैठक में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय प्रकाश यादव (पिछडॉ वर्ग) द्वारा कहा गया कि मैं निर्वाण टाइम्स टीम परिवार का हृदय से आभारी हूं व आगे भी संस्थान के प्रति जहां मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हर समय खड़ा रहूँगा।
वही अपनी मेहनत व लगन से आज शहर में अपना खुद की एक अलग पहचान बना चुके निर्वाण टाइम्स के “फर्श से अर्श पर पहुंचे संरक्षक “वैभव श्रीवास्तव” ने कहा कि मैं अपने पद व संस्थान हित मे हमेशा खड़ा रहूँगा व जहां भी संस्था का दिशा निर्देश होगा मैं अपने दायित्वों की पूर्ति करते हुए साथ खड़ा रहूंगा।
इस दौरान डेस्क प्रभारी राघवेन्द्र दास,तपन बोष जिला संवाददाता, नगर संवाददाता हिमांशु श्रीवास्तव ,आरएन ओझा, संतकबीरनगर प्रभारी सीताराम पांडेय, चौरी चौरा तहसील प्रभारी के साथ झंगहा यशोदा नंद ,सरदारनगर रामानंद पांडेय,राकेश त्रिपाठी, योगेंद्र यादव,नई बाजार राजू जयसवाल,ब्रम्हपुर प्रभारी, सहजनवां तहसील प्रभारी धीरज गौंड ब्लॉक प्रभारी पीपरौली/पाली(वर्तमान) प्रिंस श्रीवास्तव ,जैतपुर/हरपुर बुदहट(वर्तमान) वरिष्ठ पत्रकार/प्रोफेसर कुलदीप पाठक,खनजी प्रभारी,बाँसगाब तहसील प्रभारी सुनील कुमार सिंह जी,प्रवीण शुक्ला, कौड़ीराम प्रभारी प्रमोद यादव सहित महराजगंज जिला प्रभारी मृत्युंजय कुमार मिश्रा, घुघली महेश विश्वकर्मा,महराजगंज जिला अपराध संवाददाता शैलेश पांडेय,परतवाल प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा सहित पूरा निर्वाण टाइम्स परिवार पत्रकार गण मौजूद रहे।