गोरखपुर पीपीएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

गोरखपुर। पीपीएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल आज माननीय मुख्यमंत्री जी से गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मिल कर पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति और वेतन विसंगतियों के संबंध में 7 सूत्री ज्ञापन दिया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि संवर्ग की समस्याओं को दूर किया जायेगा।माननीय मुख्यमंत्री जी ने पीपीएस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए जनता की सेवा में लगन और मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की।
प्रांतीय पुलिस सेवा संघ के अधिकारियों ने अपने कैडर से जुड़ी हुई समस्याओं जैसे कि उच्च एवं उच्चतर वेतनमानों में पदोन्नति, पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन इत्यादि में हो रही देरी एवं अन्य विसंगतियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
लंबित विभागीय पदोन्नति में सेवा काल में शिथिलीकरण करते हुए तत्काल डीपीसी की बैठक कराने का अनुरोध किया
एसोसियेशन ने पीपीएस संवर्ग की विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित श्रीमती रेणुका मिश्रा समिति की संस्तुतियों को शीघ्रातिशीघ्र लागू कराने का अनुरोध किया।
एसोसिएशन द्वारा अपने समकक्ष अन्य प्रांतीय सेवाओं के अधिकारियों से प्रमोशन इत्यादि में बहुत पिछड़ने की पीड़ा से भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
एसोसिएशन ने देश के अन्य राज्यों के पीपीएस संवर्ग की तुलना में उत्तर प्रदेश पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों की आईपीएस में पदोन्नति का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अन्य प्रांतों में1992- 1993 के पीपीएस अधिकारी जहां या तो डीआईजी हो चुके या डीआईजी होने वाले हैं वही उत्तर प्रदेश पीपीएस सेवा के अधिकारी अभी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर ही हैं।
शताब्दी से ज्यादा लंबा सफर तय कर चुकी प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जो वर्तमान में कुंठाग्रस्त हो रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन सकारात्मक रवैया एवम आशीर्वाद से उनमें नई ऊर्जा का संचार महसूस हो रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ,अरुण कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार अवस्थी , इंदु प्रभा सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक श्याम देव, रत्नेश सिंह, रत्नेश्वर सिंह, योगेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक कुमार राहुल, अंजनी कुमार पांडेय, जगत राम कनौजिया और प्रशाली गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।