भारत ने ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ को बताया ‘अनुचित’, कहा- उठाएंगे सभी जरूरी कदम

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि यह कदम अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
जायसवाल ने कहा,
> “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने ऐसे समय में यह फैसला लिया है, जब कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों में समान कदम उठा रहे हैं। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमारे आयात बाजार परिस्थितियों और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित हैं।”
भारत की ऊर्जा सुरक्षा पर असर
विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि हाल के दिनों में अमेरिका द्वारा भारत के रूस से तेल आयात पर सवाल उठाए जा रहे हैं। भारत ने इसे अपनी ऊर्जा सुरक्षा और 1.4 अरब लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया कदम बताया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया एलान
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल ट्रुथ पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने हमेशा रूस से सैन्य उपकरण खरीदे हैं और वह रूस-चीन का बड़ा ऊर्जा खरीदार बना हुआ है।
7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू होगा।
अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा।
अमेरिका का आरोप: भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है।
भारत का तर्क: यह ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हित से जुड़ा है।
भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रभाव
इस फैसले से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ सकता है। ट्रंप पहले भी भारत पर टैरिफ बढ़ा चुके हैं और अब अतिरिक्त करारोपण को लेकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक खींचतान तेज होने की संभावना है।