Sultanpur

शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन

सुलतानपुर(ब्यूरो)। अध्यापक है युग निर्माता ,छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता। उपरोक्त कथन को चरितार्थ करता हुआ शेम्फोर्ड विद्यालय अपने छात्रों की प्रतिभा को निखारने का नित्य नवीन प्रयास करता रहता है,जिस श्रृंखला में आज विद्यालय के कैबिनेट मेंबर्स का गठन हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छात्रों की परेड तथा अनेक प्रकार के पिरामिड की प्रस्तुति की गई।इसके माध्यम से बच्चों को बताया गया कि यदि कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो हम कैसे लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचायेंगे।


इतना ही नहीं इन्वेस्टीचर सेरेमनी के माध्यम से विद्यालय के सीनियर छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि उन्हीं के हाथों में भारत के आने वाले कल का भविष्य है अतः अपने आप को उसके अनुसार विकसित करें।
कल उन्हें कोई समस्या ना हो इसलिए कुशल शिक्षकों के माध्यम से ट्रेनिंग देकर उनको निखारने का प्रयास किया जाता है जिससे कि वह भविष्य की सामाजिक जिम्मेदारियों को बहुत आसानी से ले सकें और उसका निर्वहन कर सकें ।
बुधवार को विद्यालय में विद्यालय के कैबिनेट मेंबर तथा विभिन्न हाउस के कैप्टन /वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट का चयन कर उनकी जिम्मेदारियां दे दी गई ।
विद्यालय के केबिनेट मेंबर्स का नाम निम्नवत है। मंत्रिमंडल के सदस्य प्रेसीडेंटशान्वी,वाइस प्रेसिडेंट – मैत्रेयी,हेड बॉय- आनंद सिंह, हेड गर्ल – संचया सिंह,
कल्चरल सेक्रेटरी गर्ल – अंशिका पांडेय,कल्चरल सेक्रेटरी ब्वाय -प्रणव कौशल,स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल-पूनम यादव,स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय – निशांत राजपूत,अनुशासन प्रभारी बालिका – अनुश्री सिंह,
अनुशासन प्रभारी लड़का – शान वारिस,हाउसों के कप्तान में ब्लू हाउस लड़की-अमिता यादव,
लड़का- गुरविंदर,गोल्ड हाउस
लड़की- सृष्टि यादव,
लड़का- मासूम,ग्रीन हाउस
लड़की- आशिफा,लड़का – दीपांकर,रेड हाउस
लड़की – वैशाली सिंह,
लड़का- निशांत गौतम,
वाइस कैप्टन,ब्लू हाउस
लड़की-जाह्नवी गंगवार,
लड़का-कर्तव्य श्रीवास्तव,
गोल्ड हाउस
लड़की – मनस्वी तिवारी,
लड़का – ध्रुव यादव,ग्रीन हाउस
लड़की – स्तुति अग्रहरि,
लड़का – मोहम्मद. अहद,
रेड हाउस लड़की- शिवांगी जायसवाल,
लड़का – मोहम्मद. आसिफ खान,स्विफ्ट मेंबर अग्रिमा मिश्रा,
अनंत भारद्वाज,अद्वैत कुमार,अमित यादव,कृष्ण सिंह,
शिखर सिंह, दिव्यांशु अग्रहरि,
निकिता पाठक,निवेदिता उपाध्याय,शानवी वालिया,
आदित्य यादव,
प्रखर सिंह आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!