Sultanpur

जय हो जय नारायण का मंच पर बढ़ा कद, गृह मंत्री ने चार पांच नामों में जय नारायण तिवारी का भी लिया नाम

जय नारायण तिवारी ने कराया जमीनी पकड़ का एहसास

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। देश के गृह मंत्री के संपन्न हुए “जन विश्वास यात्रा” कार्यक्रम में जय हो नरायन की, जय ही नहीं हुई,बल्कि आदर-सत्कार के साथ मंच पर कुर्सी भी मिली। इस पर श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि श्रृंगवेरपुर में हुए प्रभु रामचंद्र जी और निषाद राज मिलाप पर एक राम चरित मानस की चौपाई एकदम सटीक बैठती है। “करि दंडवत भेंट धरि आगे, प्रभुहि विलोकत अति अनुरागे, सहज सनेह विवस रघुराई, पूँछी कुसल निकट बैठाई,” अर्थात अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी को गृह मंत्री के मंच पर आदर सत्कार के साथ कुर्सी पर बैठाया गया। जिसकी चर्चा पूरे जिले में गूंज रही है। गौरतलब हो कि मंगलवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह जिले के नगर क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जिला संगठन की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी पर पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी खरे उतरे। संगठन से मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन भी बखूबी किया और भाजपा का माहौल बनाने में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ी। पार्टी का माहौल बना तो पूर्व मंत्री का माहौल अपने आप बन गया। लंबे अरसे के बाद पूर्व मंत्री ने नई राजनीतिक पारी खेलने की कवायद ही नहीं की, बल्कि तन, मन, धन से “अमलीजामा” पहनाने में कोई चूक नहीं करना चाहते थे। यही वजह रही कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने कोई चूक नहीं की। होर्डिंग्स से लेकर प्रचार-प्रसार में जिले के भाजपाइयों को पीछे छोड़ दिया। भाजपाइयों को भी इतनी उम्मीद नहीं रही होगी कि पूर्व मंत्री कार्यक्रम में छक्का मारकर जोरदार एंट्री करेंगे। पूर्व मंत्री ने तरीका भी जो अपनाया वह आपने में लाजवाब है। खुर्शीद क्लब से जब पूर्व मंत्री रथ पर सवार हुए काफिला आगे बढ़ा तो कार्यक्रम में चार चांद आगे आगे चल रहे डीजे ने लगाया। डीजे की धुन पर कार्यकर्ता प्रभु श्री राम का जयघोष करते रहे। साथ ही साथ पार्टी समेत अपने नेता पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी का भी नारों के जरिए जोश भरते रहे। पूर्व मंत्री का काफिला कलेक्ट्रेट, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमंडी चौराहा, राहुल चौराहा होते हुए आवास विकास परिसर पहुंचा। सबकी निगाह पूर्व मंत्री के काफिले पर टिकी थी। काफिले की भीड़ और जोश पर मंच पर पहुंचने का अद्भुद दृश्य दिखा। इस पर श्री रामचरितमानस की चौपाई फिर एकदम सटीक बैठती है। “लै रघुनाथहिं ठाऊँ देखावा, कहेउ राम सब भांति सुहावा, पुरजन करि जोहारू घर आए, रघुवर संध्या करन सिधाए,”। अर्थात पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी को उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कद के हिसाब से कद्दावर कुर्सी मंच पर मुहैया कराई। यह दृश्य देख कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ। कि मेरे महबूब नेता को जो स्थान मंच पर मिलना चाहिए, मिल गया। क्योंकि अधिकांश नेता यह कहते नहीं थकते थे कि पूर्व मंत्री की राजनैतिक जमीन खिसक गई है। आज उन्हें, उन्हीं की आंख के सामने पूर्व मंत्री को मंच पर सम्मानजनक स्थान भी मिला और पूर्व मंत्री ने जिले के भाजपाइयों को आईना भी दिखाने का काम किया कि वह किसी भी स्तर पर जनपद सुलतानपुर में कमजोर नहीं है, बल्कि जनता के बीच उनकी पकड़ आज भी बरकरार है। फिलहाल मामला कुछ भी हो लेकिन पार्टी में टैम्पो हाई करने वाले अधिकांश नेताओं की पोल पट्टी गृह मंत्री के कार्यक्रम में खुल गई। पर, जय नारायण तिवारी का नाम गृह मंत्री ने लिया। गृह मंत्री के द्वारा लिए गए चार पांच नामों में एक नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री जयनारायण तिवारी का भी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!