SONBHADRA

कोरगी बालू साइट पर एसडीएम का छापा,रेत खेत के नाम पर पाया बीच धारा में खनन, हड़कंप

निर्वाण टाइम्स
म्योरपुर/सोनभद्र(संवाददाता)।दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम कोरगी के कनहर नदी में हो रहे खनन की जांच करने गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की साथ ही खनन क्षेत्र का लेखपालों की टीम ने नापी की |इस दौरान राजस्व टीम ने नदी की बीच धारा लंबे चौड़े एरिया में अवैध खनन पाया जबकि उक्त लीज रेत खेत के नाम पर पट्टा है जो तीन माह के लिए स्वीकृत हैओ |कास्तकारी भूमि की सीमांकन से बहुत ज्यादा क्षेत्र में खनन पाकर टीम के होश उड़ गए|छापेमारी के दौरान मौके पर दो डंपर बालू लोड पाए गए शेष करीब दर्जनों ट्रक खाली थे मौके की नजाकत देख वाहनों के चालक फरार हो गए।

बालू साईट पर बकायदा ऑफिस बनी हुई थी|बीते एक पखवारे से साईट बन्द थी जो पिछले दो दिनों से चल रही थी| बालू साइड पर परिवहन विंढमगंज थाना क्षेत्र से होते हुए दुद्धी की ओर जाती थी|उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि शिकायत पर जांच चल रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ,तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ,दुद्धी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ,विंढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान मय फोर्स उपस्थित रहे| उधर प्रबुद्ध जनों की माने तो अवैध खनन पर डीएम सोनभद्र के सस्पेंड की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में खनन को लेकर सख्त अख्तियार अपना रहे है | उधर प्रशासन की कार्रवाई से खननकर्ताओ हड़कंप व्याप्त है|पर्यावरण कार्यकताओं की नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है कि कोरगी बालू साइट पर लंबे चौड़े एरिया में नियमो के तार तार कर अवैध खनन मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है|उधर प्रशासन की टीम खबर लिखे जाने तक रात्रि के 8 बजे तक खनन साइट पर मौजूद थी | प्रशासनिक अधिकारी ज्यादा कुछ बताने से इनकार दिखे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!