SONBHADRA

न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बीईओ ने फीता काट कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

निर्वाण टाइम्स
सोनभद्र (उमाकांत मिश्र)।परिषदीय विद्यालयो के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता घोरावल ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के प्रांगण में अयोजित हुई। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर और गुब्बारे को हवा में उड़ा कर किया।दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम सुरु किया गया।जिसमे न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अपार क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है, इन क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग करके निश्चित रूप से यह नौनिहाल जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर, अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराते हुए, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, प्रत्येक कमरों में टाइल्स सुसज्जित शौचालय व पेयजल की व्यवस्था किया गया ताकि यह परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी भी दशा में निजी विद्यालयों के बच्चों से कम न होने पाए। ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था जहां एक तरफ सुनिश्चित की गई, वही निजी विद्यालयों के स्कूलों में तालाबंदी हो गया।खेलकूद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया । सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्प माला के साथ प्रधानाध्यापक रामकिसुन यादव व मायाकांत शर्मा व शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान, प्रधानाध्यापक राजकुमार,इन्दुप्रकाश सिंह,रमेश सिंह अभिषेक मिश्रा,सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर राजकुमार पांडेय,राजनारायण सिंह,सर्वेश कुमार द्विवेदी श्याम सुंदर प्रजापति बड़े लाल यादव,अफ़जल अहमद, इस्तेखार अली ,अंजू सिंह, कल्पना पटेल,सुहासिनी सिंह,अर्चना पटेल,वंदना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ,न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।संचालनशैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक इन्दूप्रकाश सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!