SONBHADRA

किसान के बेटे आशिष सिंह ने आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान

कतवरियां गांव के सामान्य किसान परिवार में पैदा हुए आशिष ने किया नाम रोशन

हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया से अर्जित किया है हाई स्कूल,इंटर की शिक्षा

निर्वाण टाइम्स
सोनभद्र (ब्यूरो)।राबर्ट्सगंज ब्लाक के कतवरियां गांव निवासी एक सामान्य परिवार के किसान के बेटे आशिष पटेल ने अपने कठिन परिश्रम के बल पर आल इंडिया आईआईटी जेई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर आल इंडिया 4445 रैंक तथा ओबीसी 853 रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है। आशिष पटेल ने बताया कि पहली बार की परीक्षा में हम सफल नहीं हो सके थे, तब हमने फिर से दुबारा परीक्षा की तैयारी के लिए दो वर्ष लगातार मेहनत किया, इस बार हमने परीक्षा में सफ़लता हासिल किया है।
बताते चलें कि आशिष सिंह पटेल के पिता अवधेश सिंह कतवारिया गांव के एक उन्नतशील किसान है, इनकी माता श्यामा देवी कुशल गृहणी है। आशिष दो भाई, दो बहन है। एक बहन की शादी हो गई है। छोटा भाई कक्षा 12 में कसया स्थित इंटर कालेज में अध्ययन रत है।
आशिष पटेल ने हाई स्कूल एवम इंटर की शिक्षा हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया से हासिल की है। आशीष पटेल ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 हाई स्कूल में 87.33 प्रतिशत, इंटर 2020 में 83.87 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद के टॉप टेन में अपना नाम रोशन किया था।
आशीष पटेल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता, मां, एवम अपनी बडी बहन के साथ अपने शिक्षकों को दे रहे हैं। आशिष ने कहा कि यदि हौसला बुलंद हो तो ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में पढाई करने से नही बल्की अपने कठिन परिश्रम से कोई कामयाबी हासिल की जा सकती है। जिसका मैं जीता जागता प्रमाण हूं।
आशीष पटेल के सफ़लता हासिल करने पर हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र,प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र,अध्यक्ष पारस नाथ सिंह,डा प्रसन्न पटेल, के साथ विद्यालय के शिक्षक अरूण पति त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, सन्तोष कुमार, चंद्र कांत, डा मनोज कुमार, सुमन,ऋषिकेश लाल, कमलेश मौर्य यथा संभ्रांत लोगो इंद्रदेव सिंह, बलदेव सिंह, राहुल पांडेय, इंद्रजीत सिंह आदि ने बधाई एवम शुभ कामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!