Uttar Pradesh

ब्राह्मण ठाकुर को गाली देने का विडियो वायरल होते ही सांसद की मुश्किलें बढ़ी

सोनभद्र के अपना दल सांसद पकौड़ी कोल ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों व ठाकुरों पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग

जनता में आक्रोश

निर्वाण टाइम्स
सोनभद्र (ब्यूरो)। सोमवार को मिर्जापुर जिले के हालिया ब्लाक के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में सांसद पकौड़ी कोल ने हिम्मत कोल के तीसरी पुण्य तिथि में संबोधित कर रहे थे, हिम्मत कोल को श्रद्धांजलि देने के बाद राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी कोल ने अपने विरादरी के लोगों को लड़ाई लड़ने व आगे आने की प्रेरणा देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाने लगे। उपलब्धियां गिनाने में इतने उतावले हो गए कि उनकी जुबान फिसल गई। ब्राह्मण,ठाकुर जाति के लोगों को गाली देते हुए अपने पूर्व के ब्लाक प्रमुख चुनाव में एक वोट से हराने के लिए इन जातियों के मा,बहन, आदि अभद्र भाषा में बोलना सुरु कर दिया।

https://youtube.com/shorts/rQWKm0Gc5pU?feature=share

उक्त भाषण का विडियो किसी ने बना लिया था। सांसद के बिगड़े बोल से एक तरफ जहां ब्राह्मण व ठाकुर विरादरी में काफी आक्रोश है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टीयों को सांसद द्वारा गाली देने के वायरल विडियो से संजीवनी मिलती दिख रही है। सांसद के अभद्र भाषा से आहत ब्राह्मण व ठाकुर बिरादरी के लोग उनके विरूद्ध एफ आई आर कराने की बात करते सुने गए। सांसद पकौड़ी कोल ने वायरल विडियो पर सफाई देते हुए कहा कि यदि हमसे गलती हुई है तो हम क्षमा मांग रहे हैं, हमारा मकसद किसी को गाली देकर आहत करने का नहीं था। फिर भी यदि मेरे वाणी से किसी को दुःख हुआ है तो हम माफी चाहते हैं। सांसद जी भले ही माफी मांग रहे हो परंतु उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। वायरल विडियो से चट्टी चौराहों, गलियों में सांसद के विगड़े बोल की खूब चर्चा हो रही है। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मैसेज जारी कर कहा कि सांसद अपनी गलती पर तत्काल क्षमा मांगे। हम या हमारी पार्टी किसी जाति, धर्म के विरुद्ध किसी के भावना को आहत करने की बात कभी नहीं करती। जनपद का कोई भी भाजपा या अपना दल का पदाधिकारी इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से बचता दिख रहा है। परंतु ग्रामीण अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!