करेली की मुन्नी देवी डंडा टेंककर पहुंची आंखे चेक कराने
ब्यापार मण्डल द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र शिबिर
बिलसण्डा(संवाददाता)। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वावधान में आज नगर के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ बरेली के नेत्र सर्जन डॉक्टर अक्षत वास ने चेयरमैन अटल सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर किया।
शिविर में क्षेत्र भर से सैकड़ों महिला-पुरुष नेत्र रोगियों ने पहुंच कर अपनी आंखों का परीक्षण कराया जिन्हें डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श के साथ साथ दबाइयाँ भी मुफ्त दी गईं।
जिन रोगियों को दिक्कत अधिक थी उन्हें बरेली के अस्पताल आने की सलाह दी गयी।
करेली गांव की 80 बर्षीय मुन्नी देवी मिश्रा भी अपने बेटे ज्ञानेश के साथ डंडा टेंककर कैम्प में पहुंची और आंखे टेस्ट कराईं।लगभग पांच सौ से अधिक लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराकर शिबिर का लाभ उठाया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल मन्ने सक्सेना डा. मनमीत गुप्ता महामंत्री एम रेहान लल्ला भाई बबलू भोजवाल राहुल सिंघल शक्ति जयसवाल अजय जयसवाल बबलू वर्मा तस्लीम अहमद बन्टू जायसवाल शरद यादव नितिन वर्मा राहुल रबी जायसवाल वर्मा अंकित जयसवाल शेखर वर्मा आलोक उर्फ रिंकू जायसवाल ऋषि गुप्ता दिलीप जायसवाल आदेश जयसवाल पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जयसवाल सहित तमाम नगरवासी मौजूद रहे।