नरेंद्र मोहन सक्सेना बिलसंडा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित
डीके गुप्ता, विकेश जायसवाल, रामेंद्र गोस्वामी, चेयरमैन अटल की पत्नी मंजू निर्दलीय आजमाएंगे किश्मत
बिलसंडा(संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी से नरेंद्र मोहन सक्सेना को बिलसंडा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया उधर भाजपा के कई दावेदार एक दूसरे का साथ निभाने की कल तक जहां कसमे खा रहे थे।वहीं टिकट कटने के एहसास के चलते बगावत पर उतर आए हैं।दो दिन पहले भाजपा नेता रामेन्द्र गोस्वामी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया, वहीं रविवार को पूर्व सभासद डीके गुप्ता एवं विकेश जयसवाल ने भी निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया।इतना ही नहीं निवर्तमान चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने भी भाजपा से टिकट कटने के एहसास के चलते अपनी पत्नी मंजू जायसवाल का नामांकन पत्र दाखिल करा दिया।
नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर भाजपा के दावेदारों में किस कदर मारामारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से 1 दिन पहल ही पूर्व सभासद डीके गुप्ता समेत तीन अन्य दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया है।