1 साल पुराने मामले में एनआईए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से करेगी पूछताछ
नई दिल्ली।एनआईए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले साल दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने जेल से एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने एक तरफ जहां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं, तो वहीं उसने अपनी जिंदगी को लेकर भी कई बड़ी जानकारी दी.
आपको बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई ने बातचीत के दौरान लॉरेंस ने बताया कि कैसे वह अपराध की दुनिया में आया और एक छात्र से कैसे गैंगस्टर बन गया. उसने इस दौरान ये भी बताया कि उसे जबरन गैंगस्टर बनाया गया है. उसने बताया कि अभी तक उस पर किसी भी केस में दोष साबित नहीं हुआ है और बिना सजा के ही वह 9 साल से जेल में बंद है.