Uttar Pradesh
बहराइच में बोले पीएम मोदी -यूपी चुनाव में लगेगा जीत का चौका

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।मणिपुर से चुनाव प्रचार अभियान पूरा करके उड़नखटोले से यूपी की बहराइच में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने देरी के लिए पहले जनता से माफी मांगी. इसके बाद उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को नमन करने के बाद कहा, ‘इस विशाल जनसभा को देखने के बाद इतना तो तय हो गया है कि यूपी के चुनाव में जनता की मदद से भाजपा चौका लगाने वाली है।
सरयू परियोजना पर सरकार को घेरा
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि घोर परिवारवादियों ने देश-प्रदेश की जनता को काफी पीछे धकेल दिया है. इन लोगों ने अपने स्वाथ की राजनीति करके सबका विकास रोका है. यूपी का विकास होना बहुत जरूरी है। उन्होंने सरयू नहर परियोजना को लेकर चढ़ाई करते हुए कहा कि 40 साल तक सरयू नहर परियोजना को लटकाए रखा. रुपया बर्बाद करते रहे. जब परियोजना शुरू होने वाली थी तब जो काम 100 करोड़ रुपए में हो रहा था। अंत में वही काम 10,000 करोड़ रुपए में काम पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि 30 लाख किसानों का इन्होंने गला घोंटे रखा।मगर भाजपा की सरकार ने इस परियोजना को सफल बनाया।