जनप्रतिनिधियों को सर्व सुलभ होना चाहिए-राजा भैया

विकास का बुनियादी ढांचा तो अधिकारी भी बना सकते थे
गौरीगंज/मुसाफिरखाना(ब्यूरो)। जनप्रतिनिधियों को सर्व सुलभ होना चाहिए, विकास का बुनियादी ढांचा तो अधिकारी भी बना सकते थे । ये बात आज चौधरी नफीस के लिए वोट, समर्थन व सहयोग की अपील करने आये जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने गौरीगंज और मुसाफिरखाना में आयोजित दो जनसभाओं में कही। राजा भैया ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का ढांचा तो अधिकारी भी तैयार कर लेते लेकिन संविधान में जनप्रतिनिधियों के चुनाव की व्यवस्था जनता के हितों की रक्षा के लिए की गई। जनप्रतिनिधियों को सर्व सुलभ और हमेशा जनता के बीच मौजूद रहना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को यह देखना होगा कि जनता का कहीं उत्पीड़न, शोषण व दमन तो नहीं हो रहा। उसे जनता की सभी समस्याओं से रूबरू होकर उनके निदान और जनता के हर सुख दुःख में खड़े मिलना चाहिए। उन्होंने चौधरी नफीस को आरी निशान की बटन दबाकर जिताने की अपील करते हुए कहा कि नफीस के जीतने पर गोपाल भैया और मैं स्वयं आपकी सेवा में हाज़िर मिलेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख शाहगढ़ त्रिभुवन दत्त उपाध्याय, श्रीराम बौरासी, मौलाना शमशाद ने भी चौधरी नफीस को जिताने के लिये अपील की। पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलाम मुन्ना ने सर्व समाज को मजबूत करने के लिए राजा भैया के कार्यो का ज़िक्र करते हुए चौधरी नफीस को जिताने की अपील की।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेन्द्र पासी ने राजा भैया के द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजा भैया ने पासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा काम किया है। प्रतापगढ़ जिले से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ ने कहा कि संविधान में पहले ग्राम सेवक, विधानसभा सेवक, लोकसभा सेवक की व्यवस्था थी जिसे अपनी प्रतिष्ठा को दिखाने के लिए एमपी, एमएलए व ग्राम प्रधान किया गया है। जनप्रतिनिधियों को अपने को जनसेवा करने का माध्यम और खुद को सेवक ही समझना चाहिए। इस अवसर पर ललित सिंह प्रधान बेहटा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान प्रकोष्ठ भूपेन्द्र सिंह’सर्जन’, जिला उपाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी मोहम्मद नसीम, दर्जनों ग्राम प्रधान व सैकड़ों कार्यकर्ता जनसत्ता दल लोकतांत्रिक में शामिल हुए। सभा का संचालन शीतला मिश्रा ने किया।