पर्दा देखने जा रही बालिका से दुष्कर्म, कार्यवाही में जुटी पुलिस
निर्वाण टाइम्स
तम्बौर सीतापुर(खुर्शीद गौरी)। थाना क्षेत्र में पर्दा पर पिक्चर देखने गई एक बालिका के साथ गांव के 35 वर्षीय युवक ने बालिका की अंधेरा का फायदा उठाते हुए बालिका से दुराचार कर भाग खड़ा हुआ। बालिका ने थाने में तहरीर दे दी है। तम्बौर इलाके के एक गांव में बालिका गांव में पर्दा पर पिक्चर देखने के लिए जा रही थी। दूसरे गांव के 35 वर्षीय युवक ने बालिका को पकड़कर जंगल झाड़ी में ले जा कर उसके साथ दुराचार कर भाग खड़ा हुआ। बालिका जब अपने घर पहुची तो घटना के बारे में आपबीती बताई। घटना को लेकर परिजनो ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुच कर आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी भाग निकला। पीड़ित बालिका ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू करते हुए बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल का कहना है कि घटना की जाँच की जा रही है। आरोपी के घर पर दबिशें दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की जाएगी।