विंध्य काॅरिडोर परियोजना भूमि अधिग्रहण समिति के अध्यक्ष बने प्रो. विनोद

गृह जनपद सुलतानपुर के शुभचिंतकों समेत विश्वविद्यालय परिवार ने जताई खुशी
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। प्रदेश के अधः संरचनात्मक विकास में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव का नेतृत्वपरक सराहनीय योगदान रहा। योगी सरकार की उत्तर प्रदेश की व्यापक सोच के सापेक्ष प्रदेश में सड़क एवं सुगम परिवहन व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति एवं पर्यटन की दृश्य से अति महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक धरोहर एवं मंदिरों के बहुआयामी विकास के लिए प्रो. श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सात बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। इस क्रम में प्रो. श्रीवास्तव के कुशल अध्यक्षीय नेतृत्व में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुलेंदखण्ड एक्सप्रेस-व, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे तथा गंगा एक्सप्रेस-वे का भूमि अधिग्रहण का कार्य सफलता पूर्ण सम्पन्न कराया जा चुका है। प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए फरह मथुरा में 132 केवीए विद्युत परियोजना तथा सोनभद्र जिले में ओबरा-सी तृतीय विद्युत परियोजना का भूमि अधिग्रहण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा चुका है। एक बार पुनः पर्यटन विकास के लिए प्रो. श्रीवास्तव को विंध्य काॅरिडोर परियोजना मिर्जापुर की भूमि अधिग्रहण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, ताकि माॅ विंध्यवासिनी के दरबार में पर्यटकों को सुगम दर्शन के साथ मिर्जापुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। प्रो. श्रीवास्तव का अयोध्या के विकास में भी विभिन्न प्रकार से शैक्षणिक विकास में सहयोग रहा है। विंध्य काॅरिडोर का अध्यक्ष बनाए जाने पर सुलतानपुर जनपद के शुभचिंतकों समेत कुलसचिव उमानाथ, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय में प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. मृदला मिश्रा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, डा. अनिल कुमार, डा. प्रिया कुमारी, डा. सरिता द्विवेदी, डा. अलका श्रीवास्तव, सीमा सिंह, सरिता सिंह, कविता पाठक,आशीष प्रजापति, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द शुक्ला आदि के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने हर्ष जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।