पत्रकार की हत्या पर जताया विरोध

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त.संवाद)। पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या अत्यंत दुखद और निन्दनीय है हत्या आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। जनपद के सभी पत्रकार भाईओं को पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें स्थानीय बड़े चौराहे पर आयेजित शोक सभा मे एकत्रित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र नाथ सिंह एवं विजय अवस्थी ने कहीं। इस अवसर पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया और मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मुख्य रूप से पीयूष बाजपेई, अरूणनाथ सिंह, हरिशंकर गुप्ता, राम चन्द्र वर्मा, अमर मेहरोत्रा, आशुतोष तिवारी, अश्वनी त्रिपाठी, कौशल वर्मा, कुलदीप अवस्थी, पंकज भारती, हरिओम बाजपेई, राजीव बाजपेई, पंकज शुक्ला, संजीव मिश्रा, शावेज खान, महेंद्र शुक्ला, शांतिदीप श्रीवास्तव, बिलाल खान, अय्यूब खान, संतोष कठेरिया, मनोज वर्मा, चंदन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।