500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार मामला,ईओडब्ल्यू ने विधायक रवींद्र वाईकर के खिलाफ जांच की शुरू
मुम्बई।500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार मामला | मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने भाजपा के किरीट सोमैया की शिकायत के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे के विधायक रवींद्र वाईकर के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।ईओडब्ल्यू ने बीएमसी के उद्यान एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
संजय राउत ने कहा जब हम (शरद पवार के साथ) मिले, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई, ईडी, ईओडब्ल्यू और पुलिस के दबाव से शिवसेना को खंडित किया गया था, अब एनसीपी को खंडित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दबाव होता है। धमकियां दी जा रही हैं लेकिन पूरी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. दबाव में कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की “यदि वे दल बदलते हैं तो यह विधायकों का आह्वान है।