Uttar Pradesh

सविता समाज ने ठाना हैं 2022 में सपा सरकार बनाना है:संजय विद्यार्थी

केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही है पिछडो-शोषितों,वंचितों के हितैषी

महोबा(विनोद पाठक)। भाजपा की सरकार हमेशा वंचितों, शोषितों, दलितों और पिछड़ों का भला नहीं चाहती है। उक्त बातें आज ‌पार्टी कार्यालय महोबा में नाई याज्ञिक समाज की सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है ।भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय अति पिछड़ा वर्ग की जातियो में नाई,सविता,कुम्हार,तेली,तमोली, चोरसिया, निषाद,आदि जातियों पर हो रहा जिनका 40%बोट है।उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि सविता समाज का नाता समाजवादी पार्टी से बहुत पुराना है उन्होंने कहा कि डा लोहिया का जन्म वैश्य परिवार में हुआ था लेकिन लालन पालन सविता समाज में हुआ। उन्होंने कहा कि 1977 में याज्ञिक समाज में जन्में कर्पूरी ठाकुर ने सविता सलमानी समाज के लोगों को सम्मान और आरक्षण दिलाया। उन्होंने सेन समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये और 2022 में सपा को जिताये।इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव संचालन शाहद राजू ने किया,इस मौके पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू, पूर्व विधायक आर्मिन्दन सिंह, मनोज तिवारी ,कुम्भकर्ण यादव जी बाबू मंसूरी राखी राजपूत योगेश यादव योगी राम अवतार सेन नवरोताम सेन दिनेश सेन जितेंदर सेन रामसजीवन सेन राम मिलन सेन धर्मेंद्र सेन योगेशसेन बबलू सेन शीतल सेन जयकरन सेन राम अवतार सेन विलाश सेन सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!