सहकारिता क्षेत्र जिले के विकास में बड़ा योगदान देगा : गांधी सिंह

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ने जिले के 26 मंडल संयोजकों की घोषणा
सुलतानपुर(ब्यूरो)।सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए सरकार जल्द नयी सहकारिता नीति की घोषणा करेगी।सहकारिता क्षेत्र जिले के विकास में बड़ा योगदान देगा।यह बातें सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गांधी सिंह ने कही। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए.वर्मा की सहमति से मंगलवार को जिले के 26 मण्डलों में सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजकों की घोषणा की।प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि इसौली विधानसभा के कुड़वार मंडल के संयोजक बाल गोविंद मिश्रा,धम्मौर लल्लन सिंह ,पीपर गांव सूर्य प्रताप सिंह, शिवनगर राम अवध यादव, बल्दीराय जय प्रकाश मिश्रा इसी क्रम में लंभुआ विधानसभा के अर्जुनपुर मंडल में संयोजक अरविंद सिंह, पीपी कमैचा इन्द्रसेन मिश्रा,अमरुपुर अंजनी माली,लंभुआ राजकुमार अग्रहरि, कंधईपुर हरिपूजन सिंह,भदैयां हरिराम यादव, इसी क्रम में कादीपुर विधानसभा के कादीपुर मंडल का संयोजक अखिलेश चंद्र शुक्ला, करौंदीकला कृष्ण शंकर मिश्रा, अखंडनगर हरिनारायण सिंह, दोस्तपुर विजय बरनवाल,राहुलनगर रामेन्द्र गोस्वामी, जयसिंहपुर विधानसभा के जयसिंहपुर मंडल के संयोजक शुभम् वर्मा, कूरेभार संतोष यादव, सेमरी हीरालाल, गोसैसिंहपुर श्याम नारायण सिंह, मोतिगरपुर देवेंद्र सिंह इसी क्रम में सुल्तानपुर विधानसभा के नगर मंडल का संयोजक अंकित तिवारी, लोहरामऊ असगर हुसैन,दुबेपुर रामनयन वर्मा,कटका शैलेंद्र सिंह धनपतगंज राम प्रवेश मिश्रा को सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।