SITAPUR

नदी में उतराता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

चार दिन पूर्व हुआ था लापता

थाना रेउसा पर गुमशुदगी हुई थी दर्ज

परिजन जता रहे हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका

निर्वाण टाइम्स
सकरन सीतापुर(आलम अंसारी)। चौका नदी में उतराता मिला एक युवक का शव। चार दिन पहले अपने दोस्त के साथ घर से निकला था मृतक। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के क्योटाना गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे चौका नदी में एक युवक का शव गहरे पानी में उतराता देखा गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी बाध कर शव को पानी के बाहर निकलवाया। परिजनों द्वारा शव की पहचान अजीमुद्दीन 25 वर्ष पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम मोहाला थाना रेउसा के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व मृतक के गांव निवासी अफसर अली के साथ घर से मजदूरी के लिए निकला था। दो दिन तक कोई पता नही चलने पर परिजनों ने बुधवार को रेउसा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है।पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा, दरोगा राम सुमेर साहनी, मुख्य आरक्षी उमानाथ पांडेय, आरक्षी अवधेश बहादुर, रोहित कुमार व आरक्षी छोटे लाल ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!