सिसवा नगर पालिका: अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल ने सफाई कर स्वच्छता अभियान में किया प्रतिभाग
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्रीरामजानकी मंदिर के पीछे पोखरे के पास लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। जिसके चलते ही देश में आज सार्वजनिक जगहों के हालात बदले हैं आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है और भारत स्वच्छ हो रहा है।
इस दौरान आज नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में सभासदों ने भी झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल, सभासदगण, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे और सभी ने देश को स्वच्छ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।