Basti
SOG टीम और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। मुठभेड़ में बदमाश मनोज कुमार उर्फ नाटू के पैर में लगी गोली गोली लगने से बदमाश हुआ घायल मुठभेड़ में SOG टीम के सिपाही अजय यादव के बाएं हाथ मे गोली हुए घायल बस्ती जिले के छावनी थाना से वांछित चल रहा था बदमाश बस्ती जिले के छावनी थाना के जमौलिया पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में SOG टीम प्रभारी सर्वेश रॉय, छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर रॉय और उनकी टीम के साथ हुई बदमाश से मुठभेड़।