LUCKNOW

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया संजय विद्यार्थी पर भरोसा

सपा ने “सविता” समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी संजय विद्यार्थी पर छोड़ी

 

मिल्कीपुर के उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में संजय विद्यार्थी का भी नाम शामिल

लखनऊ (विनोद पाठक)। जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के हो रहे उपचुनाव में पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किए जाने पर सविता समाज मे उत्साह का संचार हो गया है, जैसे कि मानो कि उन्हें मुंह मांगी मुराद सपा ने दे दी हो। पूर्व मंत्री के साथ प्रदेश भर के कद्दावर सविता समाज के नेता विरादरी का वोट सपा की झोली में डालने के लिए डेरा डालने जल्द ही मिल्कीपुर पहुंचेंगे। जिससे कि सपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो सके।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का विगुल फुंक गया है। यह सीट सपा के खाते की है। यहां के विधायक रहे अवधेश प्रसाद अब सांसद चुन लिए गए हैं। सपा के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट है। इसलिए चुनाव जीतने के लिए हर तरह की घेरा बंदी सपा की ओर से शुरू कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो राम गोपाल यादव ने मिल्कीपुर के हो रहे उप चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 14 जनवरी को सचिव निर्वाचन आयोग भारत को 40 नामवर नेताओं के नाम की फेहरिश्त भेज दी है। जिसमे सविता समाज के वोटरों को साधने के लिए पूर्व मंत्री संजय सविता विद्यार्थी को भी तरजीह दी गईं हैं। पूरे प्रदेश के सविता समाज मे पूर्व मंत्री गहरी पैठ रखते हैं। इसलिये पार्टी ने संजय विद्यार्थी को अपने समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी उनके कंधे पर छोड़ दी है। स्टार प्रचारकों की जारी सूची में संजय विद्यार्थी का नाम 23 वें स्थान पर रखा गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर सविता समाज मे आ गया है। प्रदेश भर के कई सविता समाज के नेताओं से हुई बातचीत से तो ऐसा लगता है कि पूर्व मंत्री के साथ ढेर सारे सजातीय नेता उपचुनाव में विरादरी के मतदाताओं को जोड़ने के लिए मिल्कीपुर में डेरा डाले जल्द ही पहुंचेंगे। पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने बताया है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरे उतरेंगे। कानपुर के महिमा शर्मा, राकेश सविता समेत तमाम नेताओं ने खुशी जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!