अयोध्या मंडल के सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश महासचिव डॉ जितेंद्र मिश्रा
26 को अयोध्या में होगा शिक्षक सम्मान समारोह
सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित हो रहा है सम्मान समारोह
शिक्षकों एवं बुद्धजीवियों का लगेगा जमावड़ा
नए पदाधिकारी को वितरित किया जाएगा मनोनयन पत्र
अयोध्या(ब्यूरो)। समाजवादी शिक्षक सभा का मनोनयन पत्र वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 26 नवंबर को किया गया है। समारोह में शिक्षकों का जमावड़ा लगेगा। जिसमे मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव/अयोध्या मंडल के प्रभारी डॉ जितेंद्र मिश्र होंगे। इस सम्मेलन के बहाने सपा जिले के बुद्धजीवियों को अपने पाले में लाने का काम करेगी,जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले। इसी कवायद में शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह पटेल और प्रदेश महासचिव डॉ जितेंद्र मिश्रा जुटे हुए हैं।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह पटेल आगामी लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लिया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले, इसके लिए तगड़ी कवायद की गई है। पार्टी से बुद्धिजीवियों को जोड़ने के लिए जिम्मेदारी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव/ अयोध्या मंडल प्रभारी डॉ जितेंद मिश्रा को सौंपी गयी है। इसका फरमान भी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी पटेल ने 21 नवम्बर को जारी कर दिया है जारी फरमान में अयोध्या मंडल के सम्मान समारोह की जिम्मेदारी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव/मंडल प्रभारी डॉ जितेंद्र मिश्र के कंधे छोड़ी है। इस सम्मान समारोह में बनाए गए नए पदाधिकारी का मनोनयन पत्र भी वितरित किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मान समारोह में अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में शिक्षकों का जमावड़ा भी होगा। शिक्षक सम्मान समारोह लोहिया भवन पार्टी कार्यालय अयोध्या में होगा। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र मिश्रा यह भी बताने का काम करेंगे कि ब्राह्मण समेत सभी जात, वर्ग के लिए समाजवादी पार्टी ने क्या किया है। साथ ही शिक्षकों का कितना सम्मान समाजवादी पार्टी में है। शिक्षकों के हित में समाजवादी पार्टी ने कितना कार्य किया है। भाषण के यही सब मुख्य बिंदु होंगे। जिससे बुद्ध जीवियों को पार्टी से जोड़ा जाए और हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़े। सम्मान समारोह में शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह एवं शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव की भी उपस्थित रहेगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के अति महत्वपूर्ण जिला/मंडल अयोध्या में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को अहम माना जा रहा है।