Sultanpur

26 को सुलतानपुर की धरती पर दहाड़ेंगे प्रदेश सचिव भीम निषाद

नगर के तिकुनिया पार्क में
आयोजित की गई है निषाद समुदाय की रैली

रैली के मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश सचिव भीम निषाद

जिले के सपाइयों ने कर ली है कार्यक्रम को सफल करने की पूरी तैयारी

सुलतानपुर(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भीम निषाद 26 नवंबर को सुलतानपुर की धरती पर दहाड़ेंगे। इसके लिए नगर के तिकोनिया पार्क में निषाद समुदाय की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। रैली के जरिए भटके निषाद समुदाय को समाजवादी पार्टी के मंच पर लाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सपाइयों ने पूरी तैयारी कर ली है। जनपद सुलतानपुर की धरती पर भीम निषाद प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी एवं मंडल प्रभारी अयोध्या का आगमन 26 नवम्बर को हो रहा है,जो की बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन हो सकता है, श्री भीम का इस लोकतांत्रिक देश की एक प्रभावशाली, राष्ट्रस्तर की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में आगमन हो रहा है। जो की सर्वसमाज के लिए एक मौका है, इस सुलतानपुर धरती के राजनीतिक इतिहास में उथल पुथल मचाने की। आजादी से लेकर अभी तक इस देश में कितने बदलाव आए, इस राज्य में कितने बदलाव सबने देखा,
अब ‘निषादों’ में कितना बदलाव आया यह दिखाने का समय आ गया है।
बाबा साहब अम्बेडकर ने सपना देखा था सभी का समान हक हो, पर हमारे साथ आज भी राजनीति क्षेत्र में भेदभाव होता आ रहा है, हमें जाति आधार पर देखा जाता है। जाति, जाति की बात करें तो आज के दौर में सभी अपने अपने जाति के लोग देखना पसंद करते है, चाहे जिस क्षेत्र में हो,
हमें भी जाति एकजुटता दिखानी पड़ेगी,
तभी हमें राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। आप में से कई लोगो के मन में सवाल होगा श्री भीम कौन है, कहाँ के रहने वाले है, क्या करते है, हमारे सुलतानपुर में ही क्यों आ रहे हैं, मेरे मन में भी ये सवाल आता है, क्योंकि मैं उन्हें व्यक्तिगत नही जानता न किसी से सुना हूं कि उनका राजनीतिक इतिहास क्या रहा है समाज सेवा क्षेत्र में उनका क्या योगदान रहा।
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में भीम निषाद जनपद सुलतानपुर 38 लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से भावी दावेदार है। यह निषाद समाज के साथ, साथ सर्व समाज के लिए बड़े गर्व का विषय है कि हमारा भाई राजनीतिक इतिहास में हलचल मचाने आ रहा है।
उन्होंने कहा कि जरा सोचिए इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस , बसपा से कौन प्रत्याशी होगा, इसका पता नही और समाजवादी से निषाद होगा तब कितना अच्छा लगेगा। आइए हम सभी मन के भेदों को मिटाते है, अपनी एक जुटता दिखाते है, सुलतानपुर की राजनीत में इतिहास बनाते है। इसलिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंच कर ताकत का एहसास कराएं। कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!