Uttar Pradesh

परीक्षा में उलझे छात्र ने लिखा-“यूपी के बुलडोजर बाबा की जय…”तो दूसरे को याद आई राम कथा

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।तेजी के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तय समय से पहले ही अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। शनिवार तक यानी आठ दिन में ही करीब तीन चौथाई कापियां जांची गईं, जबकि मूल्यांकन अवधि एक अप्रैल है।कुल 3 करोड़ 19 लाख उत्तरपुस्तिकाओं में से 2,36,51,382 का मूल्यांकन अब तक पूरा हो गया। शेष रह गईं करीब 82 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अभी सात दिन शेष हैं। शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर 80,000 से अधिक परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त विद्यालय मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि जिस तेजी से मूल्यांकन कार्य हो रहा है, उससे संभावना है कि यह कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हो जाएगा। वैसे कुछ विषयों जैसे संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग समाप्ति की ओर है।अन्य कुछ विषयों की कापियों का मूल्यांकन कार्य रविवार तक समाप्त हो जाएगा। कापियों को रेंडम तरीके से वितरित किया जा रहा है। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ मूल्यांकन की समीक्षा की जा रही है। मूल्यांकन पूरा होते ही परीक्षाफल की तैयारी तेज हो जाएगी।
प्रश्नों ने उलझाया तो याद आई रामकथा
जीव विज्ञान के प्रश्नों ने माथे पर पसीना ला लिया। खाली कितनी देर बैठते…। ऐसे में प्रश्नों के जवाब के स्थान पर पूरी कापी में श्रीराम कथा लिख दी। ऐसा एक कापी में नहीं हुआ, माध्यमिक शिक्षा परिषद की कई कापियों में ऐसे रोचक किस्से सामने आ रहे हैं। शनिवार को कक्ष निरीक्षकों के सामने जीव विज्ञान की एक ऐसी कापी आई, जिसमें श्रीराम कथा लिखी हुई थी।शब्द भी अनोखे…श्रीराम को मैंने देखा नहीं मगर, वह भगवान थे। इसी तरह एक अन्य कापी में जीव विज्ञान के प्रश्नों के स्थान पर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में लिखा। योगी बाबा हैं। बुलडोजर बाबा की जय…जय। एक अन्य छात्र ने लिखा कि गुरुजी मुझे उत्तीर्ण कर देना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!