Maharajganj

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पनियरा।पनियरा पुलिस व साइबर सेल ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को दबोचकर कई एटीएम कार्ड बरामद किया है। इन्हीं साइबर अपराधियों ने पनियरा की रजौड़ा निवासी महिला को झांसे में लेकर उसकी जमा-पूंजी उड़ाया था। इतना ही नहीं, महराजगंज के अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में ये साइबर फ्राड करते थे। कई थानों में पहले से मामले दर्ज भी हैं।

पनियरा के रजौड़ा खुर्द की ममता देवी का यूनियन बैंक में खाता है। महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके साथ फ्राड किया गया है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस के साथ साइबर सेल को खुलासे के लिए लगाया। इसी बीच पनियरा तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे एसआई रामचरन सरोज को सूचना मिली को एटीएम बदलकर फ्राड करने वाले दो लोग बोलेरो से मुजुरी की ओर से आ रहे हैं। एसओ सूचित कर पुलिस टीम ने गाड़ी को घेरकर रोक लिया। गाड़ी का फाटक खोलकर भागने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। दूसरे को करमहिया नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस के अनुसार पूछताछ में बोलेरो चालक ने अपना नाम उग्रसेन चौरसिया निवासी कस्बा संग्रामपुर तेकवार, थाना खजनी-गोरखपुर और दूसरे ने अपना नाम राहुल राजभर निवासी ग्राम बरडाड थाना मुण्डेरवा-बस्ती बताया। दोनों ने कबूल किया कि वे एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसा निकालते हैं। साथ ही एटीएम से खरीददारी कर लोगों को चूना लगाते हैं। इन लोगों के पास से कई नए-पुराने एटीएम कार्ड भी बरामद हुए। बताया कि एटीएम बदलकर लोगों को पुराना एटीएम कार्ड थमा दिया जाता है। यह भी बताया कि महराजगंज के बड़े कस्बों सोनौली, कोल्हुई, फरेन्दा, महराजगंज, निचलौल के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर में भी जाकर घटना करते हैं।
इस दौरान पनियरा एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह, साइबर क्राइम के निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, निरीक्षक सर्विलांस सेल रामकृपाल सिंह, सर्विलांस सेल के निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, विश्वजीत पांडेय, आलोक पांडेय, प्रफुल्ल यादव, सत्येन्द्र मल्ल, कृष्णा सिंह, एएसआई रामचरन सरोज, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनेश्वर सिंह व इंतियाज अंसारी की टीम ने इस मामले का खुलासा किया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम फ्राड के जरिए ठगी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को करमहिया नहर चौराहे पर गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने दोनों फ्राड शख्सों के पास से दस फर्जी एटीएम कार्ड,54 हजार एवं अन्य फ्राड की वस्तु सहित एक बेलोरो गाड़ी वाहन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि मेरा एक और साथी इस फ्राड मामले में शामिल हैं।उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!