Sultanpur
Sultanpurcoronaupdate:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट मैनेजर में मिला कोरोना
सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए 334 सैम्पलों के परिणाम 10 जुलाई को प्राप्त हुआ है, जिसमें 331 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 03 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे के कैंप कार्यालय – 2 स्थित ग्राम निदुरा विरसिंहपुर ब्लॉक जयसिंहपुर सुल्तानपुर में कार्यरत है सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, स्ट्रक्चर इंजीनियर एवं लैब अटेंडेंट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर से एक व्यक्ति को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।