Sultanpur

सपाइयों का प्रतिनिधि मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक से मिला

एमएलसी चुनाव में दर्ज हो रहे मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग

निष्पक्ष जांच न होने पर दी गई आंदोलन की चेतावनी

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। भाजपा प्रत्याशी एवं विपक्षियों द्वारा राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले में सपाई गंभीर हो गए हैं। आरोप है कि दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इसके लिए बकायदा सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर न्याय की फरियाद की है। साथ ही दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है।
शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति पत्नी अनिल प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है। जिसका प्रचार प्रसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह व विपक्षियों द्वारा राजनीतिक द्वेष भावना से कई थानों में फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा कर सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे सपा कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी एमएलसी मतदाता से न मिल सके। प्रत्याशी का परिवार सदमे से सहमा हुआ है। प्रत्याशी के परिवार व सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध संख्या 0119/ 20 22 धारा 171 बी, 147, 323, 504, 506 थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर में फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मांग की गई है कि सभी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराए जाने के बाद ही कोई अग्रिम कार्रवाई की जाए। प्रत्याशी का परिवार व सपा कार्यकर्ता भय से प्रभावित है। चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे है। परिवार और सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध लिखे गए उपरोक्त फर्जी मुकदमों की जांच नही कराई गई तो हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारियों में पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, गौरीगंज विधायक राकेश सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक भगेलूराम, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह बबलू, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष देवता दीन निषाद, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, अशोक वर्मा, अफजाल अंसारी, विनोद गौतम, गौतम वर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!