Lakhimpur-khiri

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी : वन विभाग की छापेमारी में प्रतिबंधित प्रजातियों की बेशकीमती लकड़ियां बरामद

धौरहरा वन विभाग की टीम के हाथ लगी सफलता,कफारा में आम व जामुन की लकड़ी बरामद! लगभग 3 लाख कीमत की लकडी सीज!

धौरहरा-खीरी(रवि पाण्डेय/एस.पी.तिवारी) जनपद खीरी की वन रेंज धौरहरा क्षेत्र मे अवैध लकडी कटान को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुये धौरहरा वनक्षेत्र के कफारा ग्राम में बन्द पडे बरनवाल ईट भट्ठे के अदंर प्रतिबन्धित प्रजाति की लकडी आम व जामुन के लगभग एक ट्रक (100 बोटा लकडी) बरामदगी कर केस दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वन क्षेत्र धौरहरा के ग्राम पंचायत कफारा मे मुखबिर की सूचना पर बंन्द पडी बरनवाल बिक्र फील्ड के अदंर से 100 बोटा आम व जामुन की लकडी बरामद कर एहतियात तौर पर वन विभाग कार्यालय धौरहरा लाई गई।
वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा गजेन्द्र यादव,फारेस्टर किशन लाल, उत्तम पाण्डेय,आर.के.सिंह इस दौरान कार्यवाही में वन विभाग की टीम मौजूद रही।

जिम्मेदार कहते हैं :

इस बाबत में जब धौरहरा रेंजर गजेन्द्र यादव से संवाददाता रवि पाण्डेय ने जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि छानबीन करने पर मुन्ना पुत्र पाडी,साकिर पुत्र फैजू,बब्बू पुत्र सहाबुद्दीन निवासी गण ग्राम कफारा थाना धौरहरा जनपद खीरी ने अवैध तरीके से कटान कराया था।
जिन पर धारा 379,411 आईपीसी, ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 410,
आईएफए की धारा 41/42
समेत संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर बरामद लकडी को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है।
बरामद लकडी की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये होगी।
उक्त लोगों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।जबकि पकड़ी गई लकड़ी को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पहुंचा दिया गया है।वन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
(वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा गजेन्द्र यादव)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!