Sultanpur

सुलतानपुर में होगी छह मार्च को प्रदेश की पहली बारा-बंजारा समाज की विशाल रैली

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रभारी-जिलाध्यक्ष ने कहा वंचित वर्ग को न्याय दिलाएगा उनका दल

विशाल रैली को संबोधित करेंगे सुभासपा के सुप्रीमों ओम प्रकाश राजभर

विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सुभासपा ने छेड़ रखी है मुहिम

सुलतानपुर(ब्यूरो)। बारा-बंजारा समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का बीड़ा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उठाने जा रही। इसके लिए बकायदे पार्टी के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह एक खाका तैयार किया है। उस पर अमली जामा पहनाने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सूबे के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर छह मार्च को सुल्तानपुर आ रहे हैं। पार्टी की ओर से बारा-बंजारा समाज के विशाल सम्मेलन को मंत्री ओमप्रकाश राजभर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर संबोधित करेंगे। सुल्तानपुर से निकली आवाज पार्टी के लिए सूबे में मिल का पत्थर साबित हो सकती है? इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर पार्टी के जिला प्रभारी डॉ रवि कांत प्रजापति ने दी है। श्री प्रजापति ने मीडिया को अवगत कराया कि बारा-बंजारा समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने एक मुहिम चलाई,जो कामयाब रही। घुमन्तु के नाम से अलग-अलग जातियों के नाम से जाने जाने वाले वर्ग को उसका हक-हुक्क दिलाने के लिए सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है। इन सारी विमुक्त जातियों को पार्टी से जोड़ने के लिए जनचौपाल और गाने-बजाने के माध्यम से एक मंच पर लाने का कार्य किया गया। अभी इन घुमन्तु किस्म की अधिकांश जातियों को सरकारी इमदाद नही मिल पा रही है, क्योंकि अभी अधिकांश के पास न तो आधार कार्ड है और न ही राशन कार्ड। न ही किसी प्रकार का जाति प्रमाणपत्र। अब सुभासपा इन्हें इनका हक दिला कर रहेगी। जिससे कि इनके ऊपर भी विकास की किरण पड़े। इस लिए छह मार्च को बारा-बंजारा समाज का बड़ा सम्मेलन पयगीपुर-केन्द्रीय विद्यालय के मध्य स्थित एक मैरिज लॉन पर होने जा रहा है। जिसमे बड़ी संख्या में इन समुदाय के लोग शिरकत करेंगे । मंगलवार को नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का उत्तर देते हुए जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि वंचित वर्ग की लड़ाई के लिए उनकी पार्टी हर मोड़ पर खड़ी मिलेगी। उनके पदाधिकारी पीड़ितों से मिलेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे ।उन्होंने जनवरी माह की शुरुआत में गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक महा दलित (प्रवासी मजदूर) की कथित रूप से की गई हत्या के मामले का भी संज्ञान लिया है और उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूरे मामले में एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर पूरी वस्तु की स्थिति से अवगत होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बारा बंजारा विमुक्त घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जनजाति के लिए 06 मार्च को पयागीपुर के निकट एक मैरिज लॉन में विशाल रैली आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि विशाल रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इतना जरूर कहूंगा कि सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की आवाज बनने जा रहा है। इस मौजे पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!