पंचायत भवन पर 6 माह में तीसरी बार चोरी
सेंध काटकर घुसे चोर,इनवर्टर और बैटरी के अलावा हजारों का सामान किया पार
सुल्तानपुर(ब्यूरो)। दोस्तपुर में पंचायत भवन चोरों के सीधे निशाने पर है। पुलिस की निष्क्रियता व लापरवाही के चलते पंचायत भवनों के ताले टूट रहे, यहां रखे सरकारी सामान चोर उठा ले जा रहे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा नहीं करती। अब यहां एक ही पंचायत भवन पर तीसरी बार चोरी की घटना अनजाम पाई है।बता दें कि बीती रात दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पंचायत भवन दुल्हापुर को चोरों ने निशाना बनाया। बेखौफ चोर पंचायत भवन में सेंध काट अंदर घुसे। यहां रखी दो बैटरी व इन्वर्टर समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 6 महीने के अंदर लगातार ये तीसरी घटना इस पंचायत भवन पर हुई है।घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। पूर्व में पंचायत भवन से सीसीटीवी कैमरा, बैटरी व इनवर्टर समेत कई महत्वपूर्ण सामान चोर उठा ले गए थे। ग्राम प्रधान रामचंद्र वर्मा का आरोप है कि पुलिस को तहरीर दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। पंचायत भवन में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है। इस मामले में ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी है।