टीपू‘ ने पूर्व विधायक को बनाया जिले का सुल्तान, पूर्व विधायक अरूण वर्मा का बढ़ा कद
‘राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने चहेते पूर्व विधायक को बनाया लोकसभा प्रभारी
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अरूण वर्मा को सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत कर कद ही नही बढ़ाया है, बल्कि यह संदेश पार्टी के अंदर दिया है कि पूर्व विधायक हाईकमान के बहुत ही भरोसेमंद पार्टी के सिपाही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही पूर्व विधायक अरूण वर्मा के प्रभारी बनने की खबर वायरल हुई तो सपाईयों को जैसे ‘ऑक्सीजन’ मिल गई हो। दूरभाष के जरिए पूर्व विधायक को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जो अभी तक जारी है।
सोमवार की देर शाम सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की प्रदेश भर में बनाए गए लोकसभा प्रभारियों की सूची वायरल हुई। जारी सूची सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमोदित थी, जिसमें कई जिले के प्रभारियों के नाम शामिल रहे, लेकिन राजनीति का अति वीआईपी क्षेत्र सुलतानपुर में प्रभारी का नाम पूर्व विधायक अरूण वर्मा का रहा। जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोकसभा प्रभारियों को निर्देशित किया है कि पांच जून तक बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कार्यालय का मुहैया कराए। बहरहाल, पूर्व विधायक अरूण वर्मा को सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के अंदर यह संदेश देने का काम किया है कि पूर्व विधायक अरूण वर्मा ही सबसे चहेता और भरोसेमंद हैं। लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद कनफुसिया-सुगबुगाहट भी शुरू हो गई हैै। मानों कि मुंह मांगी मुराद मिल गई है। ढेर सारे कद्दावर और बुद्धिजीवि सपाईयों का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह फैसला स्पष्ट करता है कि ‘होइए वही जो राम रच राखा‘ अर्थात् ‘गाड़ी‘ अब उसी ट्रैक पर चल चुकी है, जो जिले के लिए शुभ संकेत इंगित करता है। पूर्व विधायक अरूण वर्मा के लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर सपा के करीब सब-के-सब नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।