मेरी मिट्टी मेरा देश’ कंपोजिट विद्यालय में लहराया तिरंगा
आजादी के रंग में रंगा कंपोजिट विद्यालय लखिमा
देश के वीर जवानों की कुर्बानी कम नही पड़ने देँगे-विनय पांडेय
परतवाल/महराजगंज(विनय तिवारी)। आजादी के 77 वे अमृत महोत्सव में जहां एक तरफ पूरा देश व जन जन ने अपने घरों पर फहराया तिरंगा।
वही परतवाल ब्लॉक के सभी विद्यालयों में तिरंगे को सलामी देते हुए वीर शहीदों को किया गया नमन।
इसी क्रम में परतवाल ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय लखिमा में 10:00 बजे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान व वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय सहित इंचार्ज गुलाम अहमद द्वारा ध्वजारोहण करते हुए दी गई झंडे को सलामी उसके उपरांत विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिका व बच्चों ने एक स्वर में राष्ट्र गान गाते हुए दी झंडे को सलामी ‘भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे’ इन नारो के साथ गुंज उठा कैम्पस।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथिगण को फूलमाला व बैच पहनाकर किया गया सम्मानित। उसके उपरांत मुख्य अतिथि पत्रकार/प्रधान विनय पांडेय में अपने संबोधन में कहा कि भारत को आजाद कराने में जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण की आहुति दी हैं आज वह हमें अपने वीर शहीदों के बलिदान को याद दिलाती हैं, जिनके बिना हम हम एक लोकतांत्रिक समाज मे नही रह रहे होते।
वही इंचार्ज गुलाम अहमद ने कहा कि हमे अपने स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य गाथा को नही भूलना चाहिए जिन्होंने ब्रिटिश राजतंत्र से युद्ध लड़ा और भारत को स्वतंत्र कराने व भावी पीढ़ी को उज्जवल व आशाओं से भरा भविष्य देने के लिए अपना जीवन बलिदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार द्वारा किया गया तो वही सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र गान ,स्पीच देते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई व अंत मे उन्हें मिष्ठान के साथ पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम का किया गया समापन।
जिसमें विद्यालय परिवार के उमेश कुमार,विभा श्रीवास्तव, अवन्तिका शुक्ला, सुमन यादव, किरन सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्राम वासी मौजूद रहे।