इंटर कॉलेज के प्रबंधक के 2 भाइयों पर मुकदमा
बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का आरोप
डीआईओएस की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
सुल्तानपुर(निसार अहमद)। इंटर कॉलेज के प्रबंधक के 2 भाइयों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करते समय जांच के दौरान पकड़ लिया। उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत नेशनल इंस्टिट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज रायापुर अलीगंज का है।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा में कॉलेज के प्रबंधक मो.आरिफ के भाई मो. बिलाल खान व मो.गिजाल खान पुत्र मो.अहमद खान अवैध रुप से कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना पहुंचे। जहां डीआईओएस के तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है एक भाई विद्यालय में लिपिक पद पर है जबकि दूसरा दुकान करता है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही पर सह केन्द्र व्यवस्थापक रमाकान्त तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक नगमा फातिमा पर भी गाज गिर सकती है। केंद्र व्यवस्थापक नगमा फातिमा ने गोल-माल जवाब देते हुए बताया कि एक अध्यापक पहले यहां पढा़ते थे,अब नहीं पढा़ते हैं। उनकी ड्यूटी सचल दल में लगायी गयी थी। प्रबंधक के भाई पर केंद्र व्यवस्थापक ने कहा कि इसका जवाब प्रबंधक ही देगें। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।