जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा सड़क हादसा – सीआरपीएफ जवानों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन जवान बलिदान, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां CRPF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। तीन जवानों की मौत, कई घायल।

जम्मू।जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना गड़सी इलाके की बताई जा रही है, जो उधमपुर के दुर्गम क्षेत्रों में से एक है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में करीब 35 से 40 जवान सवार थे और वे रूटीन मूवमेंट पर थे। हादसा तब हुआ जब बस एक तीखे मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत जम्मू मेडिकल कॉलेज और उधमपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक कारणों में ब्रेक फेल या सड़कों की खराब स्थिति को जिम्मेदार माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी है।