नौतनवा थाने के अंतर्गत चौकी प्रभारी नही खोल पा रहे हैं पिस्टल का लाक

महाराजगंज (गुड्डू गुप्ता)।नौतनवा एसपी प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को नौतनवा थाने का निरीक्षण किया इस दौरान एसपी ने पिस्टल का लॉक खोलने के लिए पुलिस कर्मियों को आदेशित किया जिसमें सामने आए नौतनवा चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह व अड्डा चौकी प्रभारी अमित सिंह काफी प्रयास करने के बाद भी पिस्टल का लॉक नहीं खोल पाए वही थानेदार से एंटी लाइट गन का परीक्षण कराया जिसमें वह भी विफल रहे एसपी ने सभी को फिर से ट्रेनिंग के लिए निर्देशित किया एसपी ने थाने के विभिन्न मामलों की गहनता से जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष मालखाना पुरुष हवालात महिला हवालात शौचालय असलमहा अभिलेखों को देखा साथी थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया इसके संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली क्षतिग्रस्त शौचालय के नवीकरण का निर्देश दिया थाने के परिसर में खाली स्थानों में खेती करने व फूल लगाने के लिए सलाह दी थाने के अंदर सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया खराब पड़े हेलमेट को बदलकर नए हेलमेट प्राप्त करने का निर्देश दिया एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर 107 16 वह अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई वारंटीओं की गिरफ्तारी लंबित मामलों का निस्तारण व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया