पीएम के पहले सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कर दिया उद्घाटन, एक्सप्रेसवे पर चलाई साइकिल

सदर जयसिंहपुर के सपा नेता रजनीश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काटा फीट
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पीएम के उद्घाटन के पहले ही सपाइयों ने फीता काट कर उद्घाटन किया ,पुष्प वर्षा की, औऱ एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाई
सुल्तानपुर(विनोद पाठक)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेवारी मजरे बेलहरी के निवासी रजनीश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुष्प वर्षा कर साइकिल चलाई और फीता काटकर उद्घाटन किया। गौरतलब हो कि रजनीश यादव स्वर्गीय रणविजय सिंह उर्फ हीरो यादव का भाई है। बसपा सरकार में विरोध प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली के जंतर मंतर स्थान पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। जिसमें हीरो यादव की मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद से रजनीश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया। आज पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रजनीश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक साइकिल ही नहीं चलाई बल्कि पुष्प वर्षा कर फीता काटकर उद्घाटन भी किया। हीरो यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी रेवाड़ी गांव पहुंचे थे और विशाल जनसभा को संबोधित किया था। हीरो यादव के शव को लेकर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रेवारी गांव आए थे।