वैश्य समाज एक जुट होकर दिखाए अपनी ताकत- अंजू चौघरी
पार्टीयो को सिर्फ चुनाव में याद आते है वैश्य समाज- जेपी जायसवाल
चौरीचौरा में हुआ वैश्य जागरूकता सम्मेलन
सरदारनगर/गोरखपुर।
वैश्य समाज को अब एक जुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने वक्त आ गया है । वैश्य आपस में रोटी और बेटी का रिश्ता बनाकर एक जुट हो जाए । उक्त बाते जेबी महाजन महाविद्यालय फुटहवाईनार में बुघवार को आयोजित वैश्य जागरूकता सम्मेलन चौरीचौरा में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर व महिला आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अंजू चौघरी ने कही । वैश्य समाज के पास सब कुछ होने के बाद भी राजनीतिक में पिछे है । पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल ने कहा कि यूपी वैश्य समाज की आबादी करीब 17 प्रतिशत है । फिर राजनीतिक के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है । वैश्य समाज राजनीतिक पार्टी का गुलाम नही है । अब हमें राजनीतिक दलो से अपना हक मांगा चाहिए । उन्होंने कहा कि कही से भी वैश्य समाज के लोग चुनाव लडते है उनका सहयोग पार्टी से हटकर करने कि जरूरत है । कार्यक्रम के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वर चंद ने कहा कि वैश्य समाज की सभी जाति एक होकर सिर्फ वैश्य समाज के उत्थान के लिए काम करना होगा । राजनीति पार्टी हमारा सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती है । अब हमे एक जुट होकर अपनी ताकत दिखाकर अपना हक मांगना होगा । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज आगामी विघान सभा के चुनाव में एक जुट हो अपनी ताकत दिखाए । इस पूर्व कार्यक्रम में में पूर्व मेयर अंजू चौघरी, पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल व पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर कश्यप ने किया । इस अवसर जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वेद प्रकाश जायसवाल, पूर्व सभासद मुन्ना कुमार भुज ,जायसवाल समाज के प्रदेश घ्रुवचंद जायसवाल, ग्राम प्रघान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता, विशाल जायसवाल, शक्ति जायसवाल, राजेश जायसवाल, संजय वर्मा, रामधनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।